चित्रकूट। ।स्वच्छता में योगदान देने वाले शिक्षक शंकर यादव सम्मानित

स्वच्छता में योगदान देने वाले शिक्षक शंकर यादव सम्मानित
चित्रकूट .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने वाले जिला समन्वयक( स्वच्छता )शिवा कुमार और नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डॉ0 कमलाकांत शुक्ला द्वारा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के शिक्षक शंकर प्रसाद यादव को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है, खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया कि गांधीजी के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक घंटा स्वच्छता श्रमदान करना चाहिए आज भी तमाम लोग गांधी जी के सपने को साकार करते दिखाई दे रहे हैं स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब सब लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे बताया कि शंकर यादव अपने मोहल्ले में सड़क और नालियों की सफाई करते रहते हैं इसी तरह अन्य लोगों को भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए यदि हर व्यक्ति अपनी गली मोहल्ले की सड़क और नालियों की सफाई रखेगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत करेगा तो पूरे नगर में स्वच्छता का वातावरण बनेगा लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे और स्वच्छ चित्रकूट स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना साकार होने में नगर पालिका को अच्छा सहयोग मिलेगा. जिला समन्वयक शिवा कुमार ने नगर वासियों से अपील किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपने शहर चित्रकूट धाम कर्वी को नंबर 1 बनाने के लिए सभी लोग आगे आएं एवं साफ सफाई में स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझे और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें उनका कहना है कि चित्रकूट स्वच्छता में जीतेगा तो इंडिया में चित्रकूट आगे बढ़ेगा.इस मौके पर सभासद अनुज निगम वरिष्ठ लिपिक कर्म उत्तम सिंह जेई एस के मिश्रा प्रवीण श्रीवास्तव सुभाष गुप्ता अशरफ बाबू कामता प्रसाद सोनी संजय गुप्ता अंकित जायसवाल सोनू भाई मिश्र मोहम्मद सलीम शहजादे भाई लाल बहादुर सरोज ज्ञान गुप्ता राजेंद्र राम रवि कुमार शिवकुमार आदि मौजूद रहे।