केसीपीएस स्कूल कुरुद में ग्रीन डे(हरेली त्यौहार)मनाया गया

कुरुद-बुधवार को केसीपीएस स्कूल कुरुद में ग्रीन डे ( हरेली त्यौहार )हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।। कक्षा नर्सरी से केजी 2 तक के विद्यार्थियों ने हरे रंग के कपड़े पहन कर ग्रीन डे(हरेली त्यौहार) मनाया। स्कूल के प्राचार्य श्री एस,के,साहू जी द्वारा हरेली (हरियाली) त्यौहार की विशेषता तथा छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति में हरेली त्यौहार के महत्व को समझाया गया। हरे रंग की विशेषताओं को विशेष रूप से स्कूल में बच्चों को अलग अलग तरीके से बताया गया।इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए अलग अलग खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चो ने किसान ग्रामीण महिला पुरुष पेड़ विभिन्न परिवेश वेशभूषा में बच्चे काफी आकर्षक लग रहे थे। इस अवसर पर बच्चो के पालक सहित स्कूल के स्टाफ बड़ी संख्या में मौजूद थे।