संकुल शिक्षक मासिक संगोष्ठी संपन्न

बीसलपुर - बीसलपुर ब्लॉक की संकुल शिक्षक मासिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी में ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल ने प्रतिभाग किया।संगोष्ठी में मिशन प्रेरणा व प्रेरणा ज्ञानोत्सव के विषय में बताया गया। ए आर पी मुईन अहमद खां ने बताया कि कोविड महामारी के चलते बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है जिससे उनका शैक्षिक स्तर कक्षा के अनुरूप नहीं रहा। बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति को कक्षा के अनुरूप लाने व उनको मुख्य धारा में लाने के लिए विद्यालयों में 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ए आर पी रामरतन लाल ने ई पाठशाला,शिक्षक डायरी,संदर्शिकाओं के बारे में जानकारी दी। ए आर पी देवेंद्र कुमार,दिवाकर बाजपेई, दिनेश राव ने तीनों हस्तपुस्तकाओं,सहज पुस्तकों,रिपोर्ट कार्ड,प्रिंटरिच मटेरियल आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी।खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार ने संगोष्ठी में कहा कि सभी अध्यापक प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूरी मेहनत से जुट जाएं।उन्होंने शिक्षा चौपाल के आयोजन के बारे में भी बताया।संगोष्ठी की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार व संचालन ए आर पी मुईन अहमद खां ने किया।