कोड़ापार मड़ई में हुई राघव ग्रुप की सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनभावन प्रस्तुति 

कुरुद:-कुरुद विकासखंड के ग्राम कोड़ापार में मड़ई मेले का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें रात्रिकालीन कार्यक्रम में राघव ग्रुप संतोष साहु एवं साथियों की लोकमंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनभावन प्रस्तुति हुई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तारिणी नीलम चंद्राकर व सुमन संतोष साहु सभापति जिला पंचायत धमतरी थी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश पांडेय प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी विचार मंच,देवकुमारी गिरवर साहू जनपद सदस्य कुरुद,दुरेन्द्र साहू पूर्व सरपंच ,मुकेश कश्यप ,सुरेश साहू,विष्णु साहू ग्राम पटेल ,हेमन्त नवरंगे उपसरपंच ,पुरानिक साहू अध्यक्ष ग्रामीण विकास समिति ,दाऊलाल बंजारे कोषाध्यक्ष ग्रामीण विकास समिति ,अरुण सिन्हा सचिव ग्रामीण विकास समिति,परदेशी यादव सहसचिव ,फिरोज बारले ,योगेश साहू ,यशवंत साहू,दयाराम साहू,देवेंद्र साहू,सुभाष साहू,बलदाउ साहू,कुंदन साहू,नारायण साहू,टिकेश्वरी साहू,जगतपाल साहू,सूरज भान साहू,राजाराम साहू,आनंद साहू,बुधारू साहू,रामलाल साहू,तीरथ साहू,प्रेमचन्द्र मेश्राम,तुका यादव,हरीश यादव,गोपाल यादव,अनुप यादव ,आनंद यादव,अमरु ध्रुव, देवेंद्र साहू थे।
इस अवसर पर तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि मड़ई-मेला हमारी ग्रामीण संस्कृति की आस्था व धरोहर का प्रतीक है।सुमन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी लोक परम्परा को पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहने वाला राज्य है,जिसमे मड़ई-मेला का एक विशेष महत्व है।
नीलम चन्द्राकर ने कहा कि मड़ई में लोकपरम्परा और हमारी संस्कृति की महक होती है,हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ पूरे देश मे अपनी लोक विरासत को सहेजने और परंपराओं को पूरी निष्ठा के साथ निभाने के लिए जाना जाता है।मड़ई मेले से ही आपसी प्रेम और सहोदर भाव बना रहता है।
रमेश पांडेय ने ग्रामीण जनो को इस खास अवसर की बधाई देते हुए आपसी प्रेम और समरसता को बनाए रखने की बात कही।आज के बदलते दौर में हमे हमारी लोकपरम्परा और संस्कृति को बनाये रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है।ग्रामीण परिवेश में हम मड़ई मेले के अवसर पर अपनी इसी समन्वय भाव को अपनाकर अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करते है।
तत्पश्चात रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई ,जिसमे प्रसिद्ध क्षेत्रीय लोक कलाकार राघव म्यूजिकल सन्तोष साहू एव उनकी टीम की मनमोहक प्रस्तुति हुई।
सन्तोष साहू एव साथियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति से देर रात तक ग्रामीणों को बांधे रखा।इस अवसर पर बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।