डा. महेश शर्मा बने सिरसागंज के कोरोना योद्धारत्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धा सम्मानित

लोगों की तकलीफें देख कर भूल गये अपनी तकलीफ..
डा. महेश शर्मा बने सिरसागंज के कोरोना योद्धारत्न
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धा सम्मानित

सिरसागंज। कोरोना पीड़ित लोगांे के परिवार की तकलीफें देख कर अपनी तकलीफें छोटी लगने लगीं। अपने परिवार से दूरी का दर्द उस समय बहुत छोटा लगा जब दूसरों को दर्द से निजात मिलती दिखी।यह कहना था कोरोनाकाल मंे सात माह तक नोडल अधिकारी कोविड -19 की जिम्मेदारी संभालने वाले डा. महेश शर्मा का। बुधवार को उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना योद्धारत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र मंे तैनात फिजियोथैरेपिस्ट महेश शर्मा ने कोरोकाल में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य वर्कर्स की तरह अपने जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दिया। वे सात महीने तक नोडल आफिसर सिरसागंज शहर एवं ब्लाक मदनपुर मंे अपने युवा और हंसमुख चेहरे से लोगांे को व्यवस्था और मानसिक तौर पर राहत पहुंचाने का काम करते रहे। डा. महेश के जिम्मे जांच कराना, केस मिलने पर विशेष जांच कराना, क्वारंटीन और होमआइसोलेसन की व्यवस्था देखना जैसे तमाम महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य रहे।
इस चुनौतीपूर्ण आपदा मंे जिम्मेदारी का अवसर देने के लिए डा. महेश ने स्थानीय अधीक्षक डा. कपिल यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विभाग एवं उच्चाधिकारियों के सहयोग से अपनी जिम्मेदारी को निभाने में सफलता मिली। जनता की तकलीफ देख कर अपनी तकलीफ भूल गये। परिवार से दूरी बना कर रहना पड़ा।
डा. महेश को आगरा के बिटिया फाउंडेशन एवं दिल्ली के अर्थशक्ति फाउंडेशन द्वारा भी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।

अस्पताल मंे अन्य को भी मिला सम्मान
सिरसागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंे जिला क्वालिटी कंट्रोल कंसलटेंट डा. रवीश कुमार की उपस्थिति में हुए सम्मान समारोह मंे केंद्र अधीक्षक डा. कपिल यादव द्वारा कोरोना काल में बेहतर सेवाओं के लिए स्टाफ के विभिन्न लोगों को भी सम्मानित किया गया। इनमें डाॅ. नवनीत सिंह, डा.ॅ एसके अग्रवाल, डा कुलदीप शर्मा, डा कल्पना सिंह, डा. गायत्री सेंगर आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधीक्षक डा. कपिल यादव को भी कोेरोना योद्धा का सम्मान प्राप्त हुआ।