दतिया:-PG कॉलेज में 3 दिवसीय scholarship camp आज से प्रारंभ।

दतिया ब्यूरो, अमरीश यादव

दतिया,छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दिलाने और उनकी पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप सम्वन्धी समस्याओ को दूर करने के लिए महाविद्यालय प्रबन्धक दतिया कॉलेज द्वारा कॉलेज परिसर में 3 दिवसीय शिविर का आयोजन आज से किया जा रहा है यह शिविर 3 फरवरी से 5 फरवरी तक शासकीय महाविद्यालय दतिया कॉलेज में किया जा रहा है। जिसमे पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के फार्म छात्र-छात्रायें ऑनलाइन कराकर 3 दिन के अंदर शिविर में जमा करा दे। सबसे पहले 3 फरवरी यानी आज छात्राओं के फॉर्म जमा होंगे और 4 फरवरी को छात्रों के तथा 5 फरवरी को जो विधार्थी जिन्होंने 3-4 फरवरी में नही करा पाए उनके जमा होंगे। छात्र-छात्रायें अपने फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जल्द जमा कराए।