काकरोद के गुदली गांव में आग से पांच ट्राली चारा जला

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 20 जनवरीी जिले के-काकरोद ग्राम पंचायत के उपली गुदली गाँव में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते एक बाड़े में आग लग गई ।सूचना पर देवगढ पालिका से फायर ब्रिगेड व देवगढ पुलिस मौके पर पहुँच कर दो घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
काकरोद सरपंच नारायणलाल गुर्जर ने बताया कि दोपहर 3 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि उपली गुदली गाँव में केसर सिंह पिता रामसिंह रावत के बाड़े अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ।सूचना पर मोके पर पहुँच कर देवगढ दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई ।ग्रामीणों ने बताया कि बाड़े में से धुंवा उड़ता हुआ दिखाई देने पर दौड़ कर बाड़े की तरफ गए जहां बाड़े में पड़े चारा में आग लग रही थी ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आसपास के घरो से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया था लेकिन आग ने विकराल रूप धारण करने से आग पर काबू नहीं पाया गया ।सरपंच की सूचना पर देवगढ से दमकल वाहन व देवगढ पुलिस भी मौके पर पहुँची जहां पुलिस के जवानों ने भी आग बुझाने में पूरा सहयोग किया गया । दो घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया तबतक 6 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया ।आग बुझाने में फायर चालक मनोहरसिंह फायरमैन लालसिंह जितेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा ।