टेलर बाइक की भिड़ंत में एक मरा

भीम से ललित देवड़ा की रिपोर्ट
राजसमंद 20 जनवरी भीम उपखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 बरार देवराज नगर स्थित तेज गति से आ रहे एक टेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सहायता से गंभीर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से भीम चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंचे भीम पुलिस एएसआई भगवान लाल सहित पुलिस जाब्ता घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को हाईवे एंबुलेंस की सहायता से भीम चिकित्सालय पहुंचा कर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया वहीं मृतक के वारिसान को सूचना दी। घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाईक को हटवाकर यातायात सुचारू किया। ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस ने टेलर की तलाश शुरू की।