*मसकनवा गौरा चौकी मार्ग तेजपुर गेट के पास हुआ भीषड सड़क हादसा*

*ज़िला क्राइम ब्यूरो चीफ - प्रज्ज्वल गुप्ता*

जनपद गोंडा अन्तर्गत तहसील मनकापुर क्षेत्र के मसकनवा गौरा चौकी मार्ग तेजपुर गेट के पास हुआ भीषड़ सड़क हादसा। हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत और घायल हुए व्यक्ति की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों के उपचार के हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया भेज दिया गया। बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर।
घायल युवक की पहचान अतुल कुमार चौबे पुत्र राजेन्द्र प्रसाद चौबे ग्राम तेजपुर पोस्ट हथिनी के रूप में प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के भोपतपुर से मसकनवा के लिए सुबह 9:30 बजे किसी कार्य के लिए जा रहे थे। अचानक मोटर साइकिल और पिकअप में भिड़ंत हो गई।