मकर संक्रांति पर्व पर गायों को मीठी लापसी एवं काले तिल के लड्डू खिलाएं जाएंगे

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 14 जनवरी जिले में गुरुवार को मकरसंक्रांति महापर्व पर श्री जय जैन गोशाला ताल व श्री जैन दिवाकर गरु प्रताप गोशाला मालकोट में गोवंशों को महा पर्व पर मीठे व्यजंन काले तिल के लड्डू व गुड़ व दलिये की बनी लापसी बनाकर खिलाई जाऐगी ।ताल गोशाला के कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जैन ने बताया कि मकर संक्रांति पर गोशाला में दान पुण्य का विशेष आयोजन किया जायेगा ।जिसके तहत सर्दी से बचाव के लिए भामाशाह प्रवीण बोहरा बाबूलाल बोहरा पिपली चेन्नई निवासी अपने पिता की स्मृति में 200 किलो काले तिल के लड्डू खिलाए जाएँगे ।वही पूर्व प्रधानचार्य भंवर लाल रेगर द्वारा गायों के लिए 2ट्रॉली चारा खिलाया जायेगा वही मालकोट गोशाला में पूर्व देवगढ कांग्रेस ग्रामीणमण्डल अध्यक्ष भगवती लाल टांक लसानी की ओर से 500 किलो मीठी लापसी खिलाई जाऐगी ।वही महा पर्व को लेकर तैयारी की जा रही है ।