ग्लोबल ताज फेस्टिवल के दूसरे दिन 26 देशी व विदेशी फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

आगरा । ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन क़रीब 26 देसी व विदेशी फिल्मो की स्क्रीनिंग हुई। आज प्रातः शुरू हुए सत्र में यू के की डॉक्यूमेंट्री बिफ्रेन्डिंग्स सर्विस, मुम्बई की ब्लाइंड फोल्डेड, इटावा यू पी की बदलाव की बयार, मुम्बई की तारा दि जर्नी ऑफ लव एंड पैशन, कोलकाता की एनीमेशन फ़िल्म टोगेदरनेस, मुम्बई की मुझे सज़ा क्यों, दिल्ली की चिट्ठियां, जयपुर की अल्कोहलिक ब्लड, दिखाई गई. इससे पुर्व हुए सत्र में पूर्व विधायक गुटियारी लाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दूसरे दिन के सत्र का दीप प्रज्वलित किया और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित ही ये ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फील फेस्टिवल आगरा को और उत्तरप्रदेश को दुनिया के समूचे फ़िल्म मकारों से जोड़ देगा और एक बहोत बड़े फ़िल्म इंडस्ट्री का स्वरूप ले लेगा।फेस्टिवल के संरक्षकर्ता रंजीत सामा जी ने कहा कि मैं इस फेस्टिवल से आगरा और यू पी में एक नये इतिहास की शुरुआत हो चुकी है और मैं इसे भविष्य में फ़िल्मी वट वृक्ष की तरह देख रहा हु जिसकी शाखाएं हर तरह फिल्में ही फिल्में दिखा रही हैं। फेस्टिवल के डाइरैक्टर सूरज तिवारी ने कहा कि बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री अब 7.3 बिलियन की इंडस्ट्री बन चुकी है जिसका लाभ आगरा एयर उत्तर प्रदेश को भी मिल रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार फिल्मों को प्रोत्साहन व बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दे रही है जिससे निश्चित ही आगरा उत्तर प्रदेश के लोगों को रोजगार के प्रदान होंगे। शाम के सत्र में misunderstanding आगरा, एन एक्सीडेंट एनिमेशन फ़िल्म कोलकाता, सुनहरे अक्षर मुम्बई, उंडयिंग लव मुम्बई, स्पर्श दी टच ऑफ लव कोलकाता, तुझे प्यार करते करते म्यूजिक वीडियो आगरा up, म्हारो गोविंद राजस्थान, दी फिशायी गुवाहाटी, काया और माया मुम्बई, जीवन चक्र आगरा यू पी, विडम्बना मुम्बई, माय daughter is my son कोलकाता, हीना मुम्बई, मुलाक़ात राजस्थान, thank यु सर फदोल एम पी, idam केरला, लाइफ इन रैनबो फिल्में चली। आज का मुख्य आकर्षण दादा साहब फाल्के के नाती चंद्रशेखर जी के साथ टॉक शो था जिसको मॉडरेट किया निदेशक सूरज तिवारी ने ओर साथ में थे प्रोफेसर लव कुश मिश्रा थे, विषय दादा साहेब फाल्के को ट्रिब्यूट ओर उनके सिनेमा को योगदान पर बातचीत और उनको भारत रत्न मिले ये अपील की गए। यह जानकारी इवेंट मैनेज कर रहे आरोही इवेंट के अमित तिवारी ने दी।