स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला और किया श्रमदान

सुमित गर्ग,

खेरागढ़। नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ?गुड्डू? एवं अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा के मार्गदर्शन में आज स्थानीय विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ मिलकर बनाई गई स्वच्छता की मानव श्रृंखला से हुई, जिसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।

इसके पश्चात विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्कूली बच्चों, स्टाफ और नगर पंचायत टीम ने मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया और कचरा एकत्रित किया। अभियान का उद्देश्य खेरागढ़ को स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यप्रद नगर बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना है।

इस पहल से विद्यार्थियों में स्वच्छता को लेकर उत्साह और ज़िम्मेदारी की भावना साफ झलकी।