जनपद में आज होगा कोविड टीकाकरण का ड्राई रन जिला अस्पताल मामो , सीएचसी अशोकनगर, सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा  गैर सरकारी कलावती अस्पताल  के दो दो सत्र लगाकर  होगा पूर्वाभ्यास 

कासगंज। जनपद में मंगलवार (पांच जनवरी) को कोविड टीकाकारण का ड्राई रन होगा । यह ड्राई रन एक रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) के रूप में होगा, जिसमें यह तय होगा कि टीकाकरण अभियान में कोई कमी तो नहीं रह गयी है । जिले में वैक्सीन आने पर पहले चरण में 5425 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह के अनुसार टीकाकरण का पूर्वाभ्यास जनपद के तीन शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में होगा। इसमें कासगंज मामो जिला अस्पताल, सीएचसी अशोकनगर गंजडुंडवारा, सहावर,सोरों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कलावती हॉस्पिटल में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

लगाया जाएगा डमी टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने निर्देश दिया है कि रिहर्सल के लिए डमी टीका लगाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने अपने नियत स्थानों पर सुबह 10 बजे से ड्राई रन शुरू करेंगे। उन्हें 9.15 बजे केन्द्र पर पहुंचना होगा, जितने लोगों को डमी टीका लगाया जाएगा, उनका सारा ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

5425 स्वास्थ्यकर्मियों को लगवाया जाना है टीका
जनपद में वैक्सीन आने पर कुल 5425 सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण पहले चरण में किया जाना है। इसके लिए पहले ही डाटा पोर्टल पर अपडेट कर लिया गया है। इन सभी का टीकाकरण करने का जिम्मा 300 चुनिंदा स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा गया है।