ईट राइट इण्डिया अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

पाली(हरदोई)- नगर पाली के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कॉलेज में शनिवार को शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को खाने में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता पूर्वक भोजन करने के टिप्स दिए गए।साथ ही उनके द्वारा सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य पदार्थों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारी रामकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक भारत के लोगों के लिए एक ऐसे न्यू इंडिया के निर्माण के सपने को साकार करना है, जिसमें सभी के लिए स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, और पोषण युक्त आहार उपलब्ध हो सके। ट्रांस फैट बसा का एक खराब रूप है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक खाद्य पदार्थों में से ट्रांस फैट को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ने सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य पदार्थों में जंक फ्रूट के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे ईट राइट इण्डिया जागरूकता अभियान से बच्चे ही नहीं बल्कि विद्यालय के अध्यापक भी काफी प्रसन्न दिखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 वी0पी0 दुबे ने कहा कि जंक फूड पौष्टिक खानपान पैकेट बंद खाद्य के संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य निरीक्षक द्वारा जो जानकारी दी गई वह केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी के लिए ज्ञानवर्धक है जबकि हम अनजाने में ही गलत खानपान का शिकार होते जा रहे हैं विभाग द्वारा जागरूक किए जाने के बाद निसंदेह बच्चे ही नहीं बल्कि सभी के खानपान की आदतों में सुधार होना तय है।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।