भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के प्रयास से युवा वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में एक और सौगात

�धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद� 27 दिसंबर 8 विद्यालय समन्वय से मुक्त जिन्हें सन - 2016 में भाजपा�में किया था मर्ज*
*लसानी उ.मा.वि. में नया विज्ञान संकाय स्वीकृति*
*विधायक ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का जताया आभार*
भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के अथक प्रयास से युवावर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में सौगात मिलने का क्रम निरंतर जारी है ।अशोक �गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी संवेदनशील सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भीम विधानसभा क्षेत्र में 8 विद्यालयों को समन्वय मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं, जिनमें रावत नाहर सिंह रा.बा.उ.मा.वि. देवगढ़, रा.बा.उ.प्रा.वि. देवगढ़, रा.उ.मा.वि. देवगढ़, रा.उ.प्रा.वि. देवगढ़ प्रथम, रा.मा.वि. बस्सी, रा.प्रा.वि. मादा की बस्ती, रा.उ.मा.वि. स्वादड़ी, रा.प्रा.वि. स्वादड़ी, रा.उ.मा.वि. पारडी, रा.प्रा.वि. बणजारिया, रा.उ.मा.वि. देवगढ़, रा.उ.प्रा.वि. देवगढ़ द्वितीय, रा.उ.मा.वि. भीम, रा.उ.प्रा.वि. भीम तथा रा.उ.मा.वि. अजीतगढ़, रा.प्रा.वि. वेला की बाडिया है | इन विद्यालयों का समन्वय भाजपा के शासन में किया गया था । जिससे कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्तियो को 1 से 2 किमी. पैदल पढ़ाई हेतु विद्यालय में �जाना पड़ता था। अब इन विद्यार्थियों को शिक्षा हेतु दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा तथा गाँव/मौहल्ला के नजदीक ही शिक्षा सुलभ होगी और उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन भी बढेगा । विधायक रावत के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान इन विद्यालयों को समन्वय मुक्त करने की पुरजोर मांग ग्रामवासियो ने उठाई थी। समन्वय मुक्त होने से वर्षो से खाली पड़ी विद्यालयों की भवन का भी अब उपयोग होगा जो कि र्जीण-र्शीण अवस्था में पहुँचने की कगार पर थी । इस तरह विद्यालयों का समन्वय मुक्त होने से ग्राम वासियों में हर्ष है।
*लसानी उ.मा.वि. में नया विज्ञान संकाय स्वीकृति*
विधायक रावत के अथक प्रयास से रा.उ.मा.वि. लसानी में एक नया विज्ञान संकाय खोलने की सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है जिसमें रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा जीव विज्ञान की शिक्षा प्रदान की जायेगी । इस विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलने ताल, लसानी, ईशरमण्ड तथा कांकरोद के विद्यार्थीयों को फायदा होगा जों दूर-दराज देवगढ़ तथा ठीकरवास जा रहे है । विधायक रावत ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का उक्त सौगाते के लिए आभार जताया । गौरतलब की विधायक रावत ने निर्वाचित होने के पश्चात् अथक प्रयास कर गोदा जी गाँव और हथूण विद्यालयों को उच्च प्राथमिक से माध्यमिक तथा टोकरा व दिवेर विद्यालयों को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करवाया । रा.प्रा.वि. सिरोला तथा हीरातो का बाड़िया का एकीकरण, और �वि. ढेडबरा तथा रा.प्रा.वि. भाम्बियों का बाड़िया को ग्रामिणों की मांग पर नाम परिवर्तन के आदेश जारी करवाए । रा.उ.मा.वि. मण्डावर में अतिरिक्त विषय राज-विज्ञान की स्वीकृति तथा रा.महा.वि. भीम में विज्ञान संकाय एवं देवगढ़ में वाणिज्य संकाय खोलने की स्वीकृति राज्य सरकार से जारी करवाई । इसके अलावा लम्बे समय से रिक्त पड़े 26 व्याख्याता, 105 वरिष्ठ अध्यापक, 44 प्रयोगशाला सहायक, 25 कनिष्ठ लिपिक, 34 शारीरिक शिक्षक, 332 तृतीय श्रेणी अध्यापक 1 प्रधानाचार्य, पदो पर स्थानान्तरण आदेश जारी करवाए ।