बिहार: बगैर रजिस्ट्रेशन नेशनल फाइनेंस एंड ट्रेडिंग कंपनी हो रही संचालित


पूर्णिया।

नितीश सरकार में नोटबंदी का सहारा लेकर पनपे सूदखोरी के धंधे में राजस्व की चोरी व जरूरतमंदों को लूटकर कतिथ नेशनल फाइनेंस एंड ट्रेडिंग कंपनी के लोग मालामाल हो गए और जिला प्रशासन को खबर तक नही। आश्चर्य की बात यह है कि मीडिया में खबर आने के बाद भी सरकार और उनका तंत्र सो रहा है।


नोटबंदी 8 नवंबर 2018 के बाद उत्तर प्रदेश के हरदोई आदि जिलो से बिहार के पूर्णिया व कटिहार जिले में आकर अपनी नेटवर्क फैलाने वाले बगैर आरबीआई रजिस्ट्रेशन उक्त नेशनल फाइनेंस कं0 के लगभग 20 हजार ग्राहक हैं। जो पुलिस की नजरों से बचकर बंद कमरों के अंदर कार्यालय खोलकर फर्जी तरीके से काम करते हैं। जरूरतमंद व छोटे-छोटे दुकानदारों को जाल में फंसाकर वे अपना शिकार बनाते है। इस धंधे में कंपनी से जुड़े लोगों ने जिला प्रशासन सहित बिहार सरकार को करोड़ों का चूना लगाया।जिसका पता लगाने में जिले की खुफिया विभाग के लोग फेल रहे।


बीते दिनों पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चैक पर 26 नवंबर गुरुवार सायः काल इसी कंपनी के एक एजेंट अमरनाथ मिश्र�निवासी डेहरी खुर्द थाना इलियां जनपाद चन्दौली (उ0प्र0) से कुछ बदमाशों ने मारपीट की और लहू लुहान कर लगभग 30,000 की नगदी लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। जिसका अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका जबकि जांच एक ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर वर्तमान थानाध्यक्ष बनमनखी अभिनव धीमान कर रहे हैं।घटना में घायल अमरनाथ मिश्र के क्या हालत है? पता नही। जबकि सूत्र बताते हैं कि, उसे पुलिस की नजरों से दूर रखा गया है। जिससे उनके फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ ना हो सके।


नोटबंदी और उसके बाद अब कोरोना कॉल ने सभी मध्यमवर्गीय व मजदूरों की कमर तोड़ दी है। जो उक्त कंपनी के लिए जरूरतमंदों को फांसने का सुनहरा मौका रहा। महंगे ब्याज के धंधे से सुदखोर मालामाल और उनके कर्जदार दिनों दिन गरीब होते गए यही नहीं कर्ज तले डूबे और सूदखोरों से दबाव के चलते लोग बिना जाहिर किए मौत तक को गले लगा लेते हैं जिसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं।�कंपनी के एजेंट व फिल्ड अफसर का दावा है कि,�उनकी कंपनी के लगभग 20 हजार से ज्यादा ग्राहक हैं और वह आरबीआई और सेबी के नियमावली पर काम करती है। जबकि उनके बताए गए पते पर कोई कार्यालय और किसी भी सम्बन्धित विभाग में कोई रजिस्ट्रेशन पंजिकृत नही है।

  • जिले में कहां कहां संचालित हैं फर्जी कंपनी....

पुर्णिया नगर सहित जिले के कस्बा, जलालगढ़, हरदा बाजार, मरंगा, बनमनखी तथा कटिहार जिले के कुर्सेला, फलका, गेराबाड़ी, बारसोई, कटिहार मेन बाजार आदि

  • क्या कहती है पुलिस

जिले की पुलिस ने इस सम्बन्ध में बताया कि इसके बारे में जानकारी नही है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी तथा यह भी आश्वासन दिया कि मामले की जांच करायी जायेगी और दोषी पाये जाने पर जासाजो को जेल भेजा जायेगा