आरएलपी ने बिगाड़ा कांग्रेस ओर भाजपा का समीकरण।

जिला परिषद चुनाव मे वार्ड संख्या 28 मे इस बार रोमांचक स्थिति हो चुकी है।क्योंकि इस वार्ड मे कांग्रेस, भाजपा व आरएलपी ने जातिगत समीकरण देखते हुए उम्मीदवार को चुनाव मैदान मे उतारा है। कांग्रेस से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहब्बत सिंह खारिया, भाजपा से युवा नेता बाबुलाल कुमावत ओर आरएलपी ने भुराराम शेषमा चुनाव मैदान मे है। वही आरएलपी ने कांग्रेस ओर भाजपा के सियासी समीकरण को बदल दिया है। क्योंकि आरएलपी उम्मीदवार भुराराम शेषमा को जनता का अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है। त्रिकोणीय मुकाबले मे अब चुनावी नतीजे ही तय करेंगे कौनसी पार्टी का उम्मीदवार विजय होता है।