कोंच-एन सी सी दिवस पर रैली निकाल किया कोरोना के प्रति जागरूक व दिया स्वच्छता का संदेश

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

कोंच जालौन, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के एनसीसी विंग व एस आर पी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ जिसके तहत महाविधालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू हुई जिसको महाविधालय के प्राचार्य टी आर निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका मार्गदर्शन डॉ हरिश्चंद्र तिवारी व महेंद्र नाथ मिश्रा के द्वारा किया गया यह रैली मार्कण्डेश्वर तिराहा,बस स्टैंड,सागर तालाब,मियागंज होते हुये रेलवे स्टेशन पहुँची स्टेशन पर कैडेटों ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे स्टेशन की साफ सफाई की इस रैली के माध्यम से एनसीसी कैडेटों ने कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जिसमें लोगो को बताया कि बार बार साबुन से हाथ धोना,बिना मास्क पहने घर से बाहर नही निकलना हैं सार्वजनिक जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुये 2 मीटर की दूरी बनाये रखना है एवं रैली के माध्यम से कैडेट्स ने लोगो को बीमारियों से बचने के लिये स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया इस रैली व स्वच्छता अभियान में एस आर पी इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स भी शामिल रहे जिनका नेतृत्व एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा ने किया रैली में गौरव,रामूल,मुस्कान,आकांक्षा सहित सभी कैडेट्स उपस्थित रहे

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच जालौन