तखतपुर वार्ड सात में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

टेकचंद कारड़ा तखतपुर

बाल दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता काआयोजन वार्ड सात तखतपुर में किया गया जिसमें रंगोली के माध्यम से करोना को भगाने मास्क लगाने के साथ-साथ सेव गर्ल चाइल्ड का संदेश दिया गया रंगोली के प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता के निर्णायक व्याख्याता जितेंद्र शुक्ला रहे इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रंगोली के माध्यम से जहां हम रंगों का संयोजन करना सीखते हैं ठीक इसका प्रयोग हम उसी तरह अपने जीवन के विभिन्न परिस्थितियों के संयोजन के लिए करते हैं यह भाव प्रकट करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है कार्यक्रम के आयोजक दिलीप तोलानी ने कहा कि कोरोना काल के कारण हम घरों में पिछले सात-आठ महीनों से रह रहे हैं और मन में एक भय बना रहता है परंतु इस वातावरण को खुशनुमा बनाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंचल तोलानी द्वितीय आरती गुप्ता तथा तृतीय वर्षा होतचंदानी रहे इस अवसर पर कन्हैया तोलानी हनुमान भोसले चेतन कुकरेजा संतोष तोलानी सुनील तोलानी महक तोलानी झम्मू तोलानी पूजा नाथानी ताराचंद तोलानी सहित अन्य उपस्थित रहे तथा प्रतियोगिता में शामिल 60 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन आयोजक दिलीप तोलानी के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक दिलीप चलानी के द्वारा पिछले 12 वर्षों से दीपावली के अवसर पर किया जा रहा है