नारी कोकड़ी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन*

कुरुद धमतरी/छत्तीसगढ़ :- समीपस्थ ग्राम,,कोकड़ी नारीनिवासी झम्मन पिता परदेशी राम साहू द्वारा ग्रामीणजनो पर लगाए गए विभिन्न आरोप को बेबुनियाद बताते हुए आज ग्रामवासियों ने कुरुद थाना प्रभारी ,एसडीएम और जनपद सीओ को ज्ञापन पत्र देकर उक्त व्यक्ति के आरोप को झूठी साजिश बताया गया है। ग्रामीणजनो द्वारा बताया जा रहा है कि नारी में अवैध शराब की बिक्री इन्ही के द्वारा हो रही है,वह ग्राम में अवैध रूप से लोगो को शराब और गांजे की सप्लाईकर रहा है।शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है आये दिन गांव में विवाद इससे हो रहे है।स्तिथि पूरी तरह से बिगड चुकी है।ग्राम प्रमुख राजकुमार देवलाल नरेश माखन लाल एस कुमार साहू व योगेश्वर साहू रेवाराम केवल महेश पवन ध्रुव रमेश पाल खोरबहरा साहू व लगभग 100 से अधिक ग्रामीण जनों ने अधिवक्ता रमेश पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण जनों ने आज एस डी एम व थाना प्रभारी कुरुद को अवैध शराब व गांजा की बिक्री करने व जुआ सट्टा खेलाने वालो के विरुद्ध तत्काल रूप से कार्यवाही की मांग की है तथामांग पत्र देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज करने व शराब गांजा बिक्री जुआ सट्टा को बंद करवाने की बात कही है।