कोरोना से बचाव के संदेश के साथ कच्ची बस्ती के लोगों संग मनायी दीपावली

*लायंस क्लब ने कच्ची बस्ती निवासियों के संग मनाई दिवाली की खुशियां*

लायंस क्लब कुचामन सिटी के सदस्यों ने आज स्टेशन रोड स्टेडियम के पास स्थित कच्ची बस्ती के निवासियों के साथ दीपावली की खुशियां मनाई। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि प्रांतपाल एम.जे.एफ. लायन संजय भंडारी की भावना के अनुरूप आज कच्ची बस्ती के 40 परिवारों को लायन श्यामसुंदर अशोक कुमार मंत्री के सौजन्य से मिठाई के डिब्बे, प्रति परिवार 10-10 मिट्टी के दीपक-बत्तियां व आधा लीटर तेल व कोरोना महामारी के मध्येनजर सभी निवासियों को शारिरिक सफाई के साथ ही बस्ती मे भी सफाई रखने, बासी व सडी गली खाद्य सामग्री उपयोग मे नही लेने एंव बार-बार हाथ धोने बाबत प्रेरित किया। सभी बस्ती निवासीयो को मास्क की उपयोगिता बताते हुए मास्क वितरित किए गए एंव नियमित मास्क लगाने बाबत कहा। भामाशाह परिवार के कपिल-निशा मंत्री ने कहा कि मिठाई पाकर बच्चों व बस्ती निवासियों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखकर मन को शकुन मिला। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन श्यामसुंदर मंत्री ने बस्ती वासियों को कहा की कच्ची और पक्की दीपावली के दोनों दिन जो परिवार साफ सफाई व मिट्टी के दीपक की रोशनी में प्रथम आएगा उसको उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन श्याम सुन्दर लोहिया, आशीष मंत्री के साथ ही शुभम भांगड़िया, लक्ष्य सैनी, ध्रुव मंत्री, क्रशिव मंत्री व मोहित मोयल आदि उपस्थित थे