निहारिका वर्मा को सेलिब्रिटी ग्रेस्ट टेलिवीजन क्वीन पारूल चौहान ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया 

रिहान अन्सारी (9927141966) निहारिका वर्मा लखनऊ की रहने वाली लखनऊ यूनिवर्स्टी से एम ए हिन्दी लिटरेचर से किया उसके बाद निहारिका वर्मा ने गुरू जाबेश्वर युनिवर्सिटी से मॉस काम व फिल्म डायरेक्शन में AAET से पोस्ट ग्रेजुएशन किया निहारिका वर्मा का अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस है प्रोडक्शन हाउस का नाम दीप ओसियन है इस प्रोडक्शन हाउस से तीन म्यूजिक़ विडीओ अब तक रिलीज होकर बहुत अच्छी लोकप्रियता प्राप्त कर चुकी है म्यूजिक वीडियो सोनिया रांझना (पंजाबी) बीते लम्हे (हिन्दी) कैसे कहुँ (हिन्दी) सोनिया रांझना व बीते लम्हे को यूट्यूब पर एक मीलियन से ज्यादा वियुस मिले और मेरे म्यूजिक वीडियो बीते लम्हे को झारखंड सरकार की और से फर्स्ट बेस्ट म्यूजिक एल्बम का अवॉर्ड निहारिका वर्मा को मिलासाथ ही दीप ओसियन की और से निहारिका वर्मा ने एक कांटेस्ट का भी आयोजन किया जिसका नाम वायरल वॉइस जिसमे देश के सभी हिस्सों से आए हुए लोगो ने पार्टिसपेर्ट्स में भाग लिया और बहुत पसंद भी किया गया निहारिका वर्मा 2018 से श्वेता तिवारी के मल्लिका-ए-अवध के क्वींस ग्रुप से भी जुडी जहाँ उन्होंने  कलैंडर लॉन्च में एस ए मॉडल में भाग लिया और कलैंडर के अप्रैल एडिशन का चेहरा बनी कलैंडर लॉन्च फंक्शन में निहारिका वर्मा को गेस्ट ऑफ़ ऑनर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उसके बाद अगस्त में  मल्लिका-ए-अवध में मिसिस ब्यूटी ऑफ नेशन में ब्रांड एम्बेसडर ऑफ़ दिल्ली बनाया गया मल्लिका-ए-अवध के तारे ज़मीन पर नोबल स्टार ऑफ़ दी ईयर का अवॉर्ड देकर सेलिब्रटी गेस्ट पारुल चौहान ने निहारिका वर्मा को सम्मानित किया गया