कानपुर दि लायर्स चुनाव में उड़ी अचार संहिता की धज्जियां


कानपुर दि लायर्स एसोसिएशन चुनाव में प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर किया नामांकन जमकर होई नारेबाजी,
एल्डर्स कमेटी ने दावा किया था शक्ति के साथ अचार संहिता का पालन कराया जायेगा, लेकिन उस समय दावों की पोल खुल गई, जब नामांकन के पहले दिन जुलूस निकलें और जमकर परिषद में घूम घूम कर नारेबाजी हुई, इसके अलावा मीटिंग भी की गई लंच पैकेट भी खुब बंटे
आज नामांकन करने वाले प्रमुख लोगों में उपेन्द्र सचान, अजय प्रकाश अग्निहोत्री, नीरज कुमार सविता, श्रीकान्त यादव, अनिल कुमार सोनकर तथा आकांक्षा सविता आदि लोगों ने नामांकन किया
वहीं संयुक्त मंत्री प्रकाशन का चुनाव लड़ रहे नीरज कुमार सविता ने उन्हें वोट देने की अपील की तथा उन्होंने कहा चुनाव जीतने पर वो अधिवक्ताओं के आर्थिक मुद्दों को उठाकर लाभ पहुंचाने वाला कार्य करेंगे
अधिवक्ताओं के वाहन वाहन खड़े करने के स्थान की समुचित व्यवस्था के लिए प्रयास करेंगे
युवा अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहेंगे