देवसेना गुर्जर समाज ने सरकार को दिया अल्टीमेटम 5 तारीख को किया जाएगा चक्का जाम

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 1 नवंबरगुर्जर समाज द्वारा रविवार को निकटवर्ती आंजना गांव में गुर्जर समाज की एक विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें गुर्जर समाज को विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर के एजेंडा तैयार किया गया।
देवसेना जिलाध्यक्ष राजू खटाना ने बताया कि देवसेना गुर्जर समाज की बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर के रणनीति तय की गई। गुर्जर समाज ने कहा कि बार-बार सरकार द्वारा समझौता करने पर आंदोलन समाप्त हो जाता है लेकिन आरक्षण की मांग, है जैसी रही, ऐसे में समाज के शिक्षित युवाओं का कि केरियर बर्बाद हो रहा है। अब वह समय चला गया जब सरकार के साथ बातचीत की जाए। जब तक सरकार गुर्जर समाज को आरक्षण नहीं देती है तब तक समाज के किसी भी प्रतिनिधि के साथ सरकार की कोई बातचीत नहीं होगी, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 4 नवंबर तक आरक्षण की मांग सरकार नहीं मानती है तो 5 नवंबर को देवगढ के पुरानी सब्जी मंडी मैं स्टेट हाईवे मादड़ी से 40 मील चौराहा तथा देवगढ़ से भीलवाड़ा मार्ग को चक्का जाम कर विरोध किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता देव सेना जिलाध्यक्ष राजू खटाना ने की बैठक में देवसेना प्रदेश महामंत्री बृजमोहन गुर्जर, राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष किशन गुर्जर, तहसील अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, शंकर गुर्जर, हीरालाल गुर्जर, अंबालाल, रूप लाल गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, पारस गुर्जर, देवीलाल, मांगीलाल, कालुराम, श्रवण गुर्जर सहित समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।