जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस स्पैशल रेल सेवा का संचालन होगा शुरु

उत्तर पश्चिमी रेलवे त्योहारों के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जोधपुर से भोपाल के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 14813/14 को फेस्टिवल स्पैशल के रूप में चलाने की तैयारी कर रहा है ये ट्रेन 1/11/2020 से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से व 2/11/2020 से आगामी आदेशो भोपाल से नियमित चलेगी।

रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारणी में आने वाली नयी समय सारणी के ZBTT को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किये गये है इनमें से सबसे मुख्य बदलाव ये है कि रेलवे ने जोधपुर से जयपुर के मध्य 19 ठहरावों को समाप्त कर दिया है । रेलवे ने जोधपुर से जयपुर के मध्य जिन स्टेशनों के ठहराव हटाये है उनकी सूची इस प्रकार हैं ।

JACN, JWL, GVMR, SURL, JOM, SWF, AAS, GA, GOTN, KSW, NYK, DHND, BDYK, SHNX, KQW, JAC, THMR, KXG, UMED