स्थानान्तरण पर थानाघिकारी को विदाई एव पदभार ग्रहण करने वाले का स्वागत किया, सम्मान किया

स्थानांतरण पर थानाधिकारीयों को दी विदाई, किया सम्मान
धर्म नारायण पुरोहित
राजसमन्द 27 अक्टु०. देवगढ़ थाने में पदस्थ रहे थानाधिकारी सीआई नानालाल सालवी के बांसवाड़ा स्थानांतरण होने पर पुलिस जवानों एवं नगरवासियों ने उन्हें भावविहीन विदाई दी है। थाना प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह मेंस्टाफ के द्वारा सीआई सालवी सहित एएसआई नरोत्तम पूरी, कांस्टेबल दिनेश कुमार एवं महेंद्र सिंह को माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर गाजे बाजे के साथ खुली जीप में बिठाकर विदाई दी गई।
देवगन थाने के पूरे स्टाफ के साथ नगरवासियों एवं भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ सीआई सालवी एवं अन्य जवानों को खुली जीप में बिठाकर जुलूस निकाला एवं इस दौरान सीआई सालवी ने सोलंकी दरवाजा के बाहर सर्कल पर बाबा भीमराव अंबेडकर एवं तीन बत्ती चौराहे पर स्थित सर्कल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनका पुलिस चौकी कामलीघाट पर चौकी स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया एवं सालवी समाज के रामरसोड़े में समाज के द्वारा सीआई सालवी को बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर अगली कर्म स्थली बाँसवाड़ा के लिए विदाई दी गयी। इसी प्रकार दिवेर थानाप्रभारी लक्ष्मण सिहं को विदाई दी गई साथ ही नये थानाधिकारी दिलिप सिंह का पदभार संभालने पर स्वागत किया गया। र्इस दौरान कामलीघाट चौकी प्रभारी एसआई प्रेम सिंह, एएसआई गोरधन सिंह, कालूराम, कस्बा चौकी प्रभारी हेडकांस्टेबल युवराज सिंह, जगदीश चन्द्र, बाबू सिंह, खींवराज, हरीराम सहित कैरियर टीम के निदेशक महेश पालिवाल, मुस्लिम महासभा ब्लॉक अध्यक्ष आशिक शाह, ठेकेदार किशनलाल सालवी, पूर्व सरपंच कालूराम सहित अन्य मौजूद थे।