लॉयन्स क्लब और कुचामन नगरपालिका ने शुरु किया कोरोना जागरूकता अभियान

*लायंस क्लब ने दिया नो मास्क-नो प्रवेश का संदेश*

*नगरपालिका की सहभागिता से हुआ कार्यक्रम*

लायंस क्लब कुचामन सिटी व नगर पालिका मंडल कुचामन सिटी के संयुक्त तत्वाधान में नो मास्क-नो प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ कुचामन किले से हुआ। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि नो मास्क-नो प्रवेश के तहत पुरानी धानमण्डी,सदर बाजार, गोल प्याऊ, बस स्टैंड क्षेत्र में कोरोना जागरूकता पैम्पलेट वितरित करने के साथ ही लोगों को मास्क की उपयोगिता बताते हुए मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया साथ ही जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे उन्हें मास्क दिए गए व भविष्य में नियमित मास्क लगाने हेतु कहा। क्लब सचिव हेमराज पारीक ने बताया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्रवण राम चौधरी के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते यह कार्यक्रम किया गया जो भविष्य में भी जारी रहेगा। नगरपालिका जे.ई.एन. कमलेश चौधरी ने इस सेवा कार्य के लिए लायंस क्लब का धन्यवाद किया। इसी के साथ शिविर संयोजक श्यामसुंदर मंत्री ने इस अभियान के साथ ही 25 अक्टूबर को आयोजित रक्तदान शिविर के पैम्फलेट वितरित कर लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन महेश रामचंद्रका, लायन सुभाष रावका, लायन मनोज लोहिया, लायन संजय जैन, लायन कृष्ण कुमार टेलर, लायन आशीष मंत्री,लायन अंकित डालुका,न.पा. कैशियर महेश वर्मा, कंवरलाल, पार्षद गौरी शंकर शर्मा, विमल पारीक, ललिता वर्मा पारीक, अनीता जलधारी आदि ने सम्पर्क अभियान मे सहयोग किया।