कारोला प्रधानाध्यापक लाधुराम भादू हरित जोधपुर अभियान से हुए सम्मानित

सांचोर- लादुराम भादु को हरित जोधपुर अभियान 2020 के तहत श्रेष्ठ प्रेरक व पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर संभागीय आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र भेजकर किया सम्मानित। कारोला राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाधुराम भादु को पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने प्रशस्ति-पत्र भेज कर सम्मानित किया गया। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर ब्लॉक के एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया गया। लाधुराम भादु विद्यालय समय के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वही पूर्व में भी जिला स्तर व उपखण्ड स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके है।