चंदौली- शहबगंज ,आई जी विजय सिंह मीणा ने किया पुलिस बूथ का उद्घाटन

चंदौली- शहबगंज, आम लोगों की सहूलियत के लिए बना है पुलिस बूथ स्थानीय थाने का भी किया निरीक्षण ------------------------------------------------------- शहाबगंज।स्थानीय कस्बा के सोनकर बस्ती के करीब तिराहे पर आम लोगों की सहूलियत के लिए वुधवार को देरशाम पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी ने पुलिस बूथ का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बूथ बनाया गया है।किसी भी तरह की समस्या आने पर लोगों को तत्काल लाभ मिलेगा।उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों से मित्रता पूर्वक व्यवहार करें ताकि आम लोगों को अपनी बात कहने में डर न रहे।क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से बने पुलिस बूथ का आकर्षक लुक देखकर लोगों की तारीफ की।पुलिस बूथ के उद्घाटन के बाद आई जी विजय सिंह मीणा स्थानीय थाने पर पहुँचकर थाने का विधिवत निरीक्षण किया।उन्होंने सर्व प्रथम थाने में असलहे के बारे में विधिवत जानकारी हेडकांस्टेबल से ली।इसके बाद स्टोर रूम में रखे बॉडी बैग,नाईट कैमरा,सीसी कैमरा, मासिक रजिस्टर पुस्तिका, अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी ली।थाने के टॉप टेन अपराधियो के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे में पूछताछ की।इसके बाद थाने के एस आई से बीट के सिपाहियों के नाम पूछने पर नाम न बताने पर भारी नाराजगी जताई।इस पर कड़ी फटकार लगाते हुए अभिलेखों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।उन्होंने थाने के बैरक,भोजनालय,परिसर का भी निरीक्षण किया तथा स्टोर में रखे खेल सामग्री को सिपाहियों में वितरित करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया।उन्होंने थाने के आरक्षी निवास,हरा-भरा ग्राउंड देख प्रसन्नता व्यक्त की।इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल वीरेंद्र कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद,पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह,थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय,ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल, एस आई जेपी यादव,आनंद प्रजापति,जगदीश तिवारी,मिक्कू प्रधान आदि उपस्थित थे।