कोंच पुलिस ने किया सराहनीय कार्य मोटरसाइकिल चोर गैंग गिरफ्तार

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी जालौन


कोंच जालौन पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ अवधेश सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय एवं कोंच कोतवाल इमरान खान के कुशल निर्देशन में कोतवाली कोंच पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया हैं।जिनके कब्जे से 7 मोटर साइकिल जो अलग अलग जगहों से चोरी की गई है
संबंधित मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की कोंच कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर जनपद और विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिलें और 3 अवैध तमंचे जिसमें दो 315 बोर तथा 1 12 बोर एवं 3 कारतूस 315 बोर तथा 1 कारतूस 12 बोर बरामद किए गए हैं
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम 1- मनीष दोहरे
2- नेहरू उर्फ करन
3- अनिल कुमार
4- विशाल
5- प्रयाग सिंह बताए गए हैं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय ने मीडिया में खुलासा करते हुए जानकारी दी और कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कोच इमरान खान सगर चौकी प्रभारी संदीप कटियार सुरई चौकी प्रभारी मदनपाल कॉन्स्टेबल विवेक कुमार कॉन्स्टेबल हरेंद्र चाहर कॉन्स्टेबल अल्पेश कुमार कॉन्स्टेबल राहुल कुमार मौजूद रहे

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी कोंच