मुख्यमंत्री योगी ने प्रधान को भेजी पाती,बोले जलसंरक्षण में निभाएं भूमिका

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधान को भेजी पाती,बोले जलसंरक्षण में निभाएं भूमिका

कानपुर देहात। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जलजीवन मिशन के तहत विकास खंड मैथा की ग्राम सभा मदारपुर गाजीउद्दीन के प्रधान रामचन्द्र यादव को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री का पत्र पाकर प्रधान जल संरक्षण में जागरूकता अभियान चलाने की बात कह रहे हैं।
ग्राम प्रधान रामचन्द्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गांव में स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने को कहा है। पत्र में कहा है कि योजनाओं का संचालन अनुरक्षण राज्य वित्त आयोग से प्राप्त निधि से करें। साथ ही भू गर्भ
के गिरते स्तर को बचाने के लिए सामूहिक जिम्मदारी निभाएं। मनरेगा योजना से गांवों के तालाबों को गहरा कराएं। साथ ही गांव के स्कूलों,पंचायत भवन सहित सरकारी भवनों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जाए।