विकास पुरुष श्री बालकृष्ण सारड़ा की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन

*रक्तदान कर विकास पुरुष बालकृष्ण शारदा को दी श्रद्धांजलि*

कुचामन सिटी। लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी के तत्वावधान में विकास पुरुष स्वर्गीय बालकृष्ण सारडा की पच्चीसवीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्याम ब्लड बैंक कुचामन सिटी की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। शिविर के प्रति शहरवासियों में ज़ोरदार उत्साह देखा गया हर किसी में स्व. सारडा को रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजली देने का जज़्बा था। शिविर में कुल 73 व्यक्तियों का रक्तदान हेतू रजिस्ट्रेशन हुआ उसमें से ब्लड बैंक की टीम द्वारा फिट 67 व्यक्तियों का रक्त संग्रहित किया गया। इससे पहले शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ हुआ था। कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, लॉयन्स क्लब अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, सचिव हेमराज पारीक, शिविर संयोजक श्यामसुंदर मंत्री, गौरव सारडा, लॉयन सुभाष रावका, लॉयन मनोज अग्रवाल ने स्वर्गीय सारडा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर न केवल युवकों वरन युवतियों एवं महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया। शिविर मे ब्लड ग्रुप व हिमोग्लोबिन की कुल 73 व्यक्तियों की जाँच डाक्टर युसूफ टाक व उनकी टीम द्वारा की गई। शिविर में लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन अशोक काला, लायन सुभाष चंद्र रावका, लायन नरेंद्र शर्मा, लायन अनीश काला, लायन नरेश जैन, लायन मनोज अग्रवाल, लायन पंकज अग्रवाल, लायन शुभम अग्रवाल, लायन जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित,लायन महेश रामचंद्रका, लॉयन विकास राजोरिया ने सेवाएं दी। शिविर का चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर शकील अहमद राव, लॉयन डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता, विनोद गोड, नगर पालिका के अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार सैनी, कनिष्ठ अभियन्ता चौधरी, केमिस्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह रसाल व कमल कुमार गौड सहारा ने भी अवलोकन किया। रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य अनिल कुमार माथुर, डॉक्टर जयंत कुमार एवं प्रेरणा सोनी ने किया। शिविर की यह विशेषता रही कि एक ही परिवार के चार सदस्यों ने भूपेन्द्र जांगिड़, कार्तिक जांगिड़, दिव्या जांगिड़, रीना जांगिड़ आदि ने एकसाथ रक्तदान किया। 25 अक्टूबर को आगामी रक्तदान शिविर आयोजित करने की भी घोषणा-शिविर के दौरान ही लॉयन महेश रामचंद्रका ने अपने स्वर्गीय पिताजी-माताजी रामेश्वरलाल-विमला देवी रामचंद्रका कि पुण्य स्मृति में 25 अक्टूबर को लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में शिविर आयोजित करने की घोषणा की। इसके उपरांत लॉयन अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, संयोजक श्याम सुंदर मंत्री व सचिव हेमराज पारीक ने रामचन्द्रका का माल्यार्पण कर स्वागत किया।