इंटरनेशनल लेवल पर उदिता तंवर मिस नेशन में इंडिया को रिप्रेजेंट करेगी,. मिस नेशन कॉन्टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर कंपटीशन में दुबई जाए गी उदिता तंवर

रिहान अन्सारी (9927141966)   उदिता तवर उम्र 24 साल राजस्थान में जन्मा हुआ और दिल्ली में रहकर मॉडलिंग करती है पिता मनोहर सिंह तंवर गवर्नमेंट ऑफिसर व मम्मी रितु तंवर हाउसवाइफ है उदिता तंवर ने मॉडलिंग का करियर बनाने का तब सोचा जब उन्हें कॉलेज फैशन शो में सेलेक्ट किया गया पर उदिता तंवर को परिवार का सहयोग नहीं मिला उदिता तंवर के परिवार वालों को लगता था की मॉडलिंग करना सही नहीं है कुछ समय बाद इन्होने इंटरनेट पर मिस राजस्थान कॉन्टेस्ट के बारे में देखा और फॉर्म फिल किया और ऑडिशन दे दिया कुछ समय बाद उदिता तंवर के पास कॉल आई कि आप सेलेक्ट हो गई लेकिन उदिता तंवर को डर था कि उन्हें कोई सपोर्ट नहीं करेगा इसलिए अपनी फैमिली को बिना बताए पूरा प्रोसेस किया और फाइनल में पहुंच गई उदिता तंवर के फ्रेंड्स फाइनल मे उनके पापा को ले आए और उदिता तंवर के कॉन्टेस्ट में राजस्थान बॉडी ब्यूटीफुल का टाइटल मिला तब से उदिता तंवर के पिता खुश हुए लेकिन परिवार वालों के दबाव में उदिता को मॉडलिंग करियर नहीं चुनने को कहा पर मुझे यह प्रूफ करना था जो करियर मैंने अपने लिए चुना है वह सही है हमारी कास्ट में लड़कियां पर्दे में रहती है पर मैंने उस समय ठान लिया था कि मुझे इस सोच को बदलना है उदिता तंवर के माता पिता एजुकेटेड थे इसलिए उनको समझाना मेरे लिए ज्यादा कठिन नहीं रहा लेकिन इस फील्ड में परिवार का साथ होना बहुत जरूरी है जो हमेशा सब के साथ नहीं होता उदिता तंवर यह कहना चाहती है कि सभी अपने हुनर को पहचाने और प्रयास करते रहे उदिता तंवर ने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए शो और शूट किए उदिता तंवर ने बताया कि कई बड़े डिजाइनर और ब्रांड्स के लिए शो और शूट किए इस फील्ड में नेशनल लेवल पर अपने स्टेट को रिप्रेजेंट किया और मिस ग्लेमानंद सुपरमॉडल में मिस फिट और मिस टैलेंटेड का टाइटल हासिल किया मिस नेशन कॉन्टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला है यह कंपटीशन नवंबर में दुबई में होगा मुझे गर्व है कि मैंने अपने सपनों को चुना और साकार किया मैं कहना चाहूंगी कि कठिनाइयों से डर कर अपने आप से समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि उन रास्तों की कोई मंजिल नहीं होती जो आपने नहीं चुने |