जालौन की कोच पुलिस ने असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी

जनपद जालौन के कोच कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम और सर्विलांस संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जनपद जालौन में कई वर्षों से चली आ रही अवैध कार्य के लिए अपराधियों के हौसले बुलंद थे। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में कोच क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली कोच की पुलिस को अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्रियां और अवैध कार्य करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए जिनको जल्द से जल्द जेल के अंदर भेजा जाए इसी को लेकर बुधवार की सुबह एसओजी टीम और सर्विलांस टीम को मिली मुखबिर की सूचना की अवैध असला बनाने वाले तीन अभियुक्त कोच थाना क्षेत्र के महेश पुरा रोड ग्राम जुझारपुर के पास असला लिए खड़े हैं जो कहीं ले जाने के प्लान में हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर गंगाराम पुत्र मुन्नालाल निवासी कोच बृजमोहन पुत्र गंगाराम निवासी चमेड़ थाना कोच अखिलेश पुत्र रामस्वरूप निवासी कुछ बताया गया पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने भारी भारी मात्रा में अवैध असला बरामद किया है पकड़े गए अभियुक्तों के पास से माल एक�
अदद 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस एक अदद12 बोर आठ अदद �कारतूस 12 बोर एक अदद आदिया 12 बोर 7अदद कारतूस 12 बोर माल बरामद किया।


रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी जालौन