आज़मगढ़ जनपद के एक छोटे से गांव मुनरासराय निवासी युवक एक्टिंग में बना चर्चा का विषय ।

आजमगढ़ जनपद में बीते वर्षो में जनपद के कई कलाकार गायककारों ने पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ी है उसी कड़ी में जनपद के मुनरासराय गांव निवासी रवि पुत्र महेंद्र गोड़ अपनी तैयारियों के बलबूते एम एस फाउंटेन रिकॉर्डिंग स्टूडियो नरौली आजमगढ़ से तैयार किए गए अपने पहले एल्बम ने ही धूम मचा दिया है । छोटे से गांव का रहने वाला उभरता सितारा रवि रॉक एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है अपनी पहली ही तैयार की गई एल्बम में लोगों में छाप छोड़ते हुए जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में चर्चा के विषय का पात्र बना है और साथ ही धूम मचा दिया है मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारी कड़ी मेहनत व लगन आगे भी जारी रहेगी मेरे द्वारा बनाए गए पहले ही एल्बम में लोगों द्वारा जो दुलार और आशीर्वाद मिला है उसके लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं और आगे यही प्रयास रहेगा कि अपनी छाप पूरे देश विदेश में छोड़ते हुए अपने जनपद का नाम रोशन कर सकूं ।