अंततः वर्षो की मेहनत लाई रंग, स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव के सक्रियता सें एमसीआई नें सरगुजा मेडिकल कॉलेज को 100 सीट की मान्यता के लिए दिया हरी झंडी

अम्बिकापुर।अगर निस्वार्थ भाव सें किसी भी कार्य चाहे वह स्थिति व परिस्थितियों के तालमेल नहीं बैठने पर लगातार असफल परिणाम उभर कर सामने आने के वावजूद जबतक सफलता प्राप्त नहीं होती तब तक हर दफा कमियों का मुल्यांकन कर दूर करने के जज्बे नें सरगुजा संभाग सहित प्रदेश स्तर पर सरगुजा जिला मुख्यालय में संचालित मेडिकल कॉलेज के संचालन संबंधित मान्यता अंततः एमसीआई नें देते हुए,मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में नविन सत्र में प्रवेश हेतु एमसीआई द्वारा 100 सीट की मान्यता के लिए हरी झंडी दे दी है।इस सौगात की खबर सार्वजनिक होने से लाखों लोगों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है।आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव लगातार मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए कोशिश करने में जुटे हुए रहे।इस दौरान मेडिकल कॉलेज का कई बार दौरा कर एमसीआई की टीम द्वारा गाईड लाईन अनुसार जरूरी साधन सुविधाओं को विकसित करने के उपरांत मान्यता संबंधित घोषणा के लिए डीन एवं मैनेजमेंट को निर्देशित किया था। इसपर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव की सक्रियता सें एमसीआई के गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए एक ओर जहां उच्च गुणवत्ता के सिटी स्कैन मशीन लगाये गए , वहीं एमआरआई मशीन भी लगाने हेतु निविदा बुलाई गई है, जबकि वायरोलॉजी लैब की स्थापना कर ली गई है। वहीं स्टाफ की उपलब्धता एवं चिकित्सीय सुविधा विकसित करने एवं भवन निर्माण में भी तेजी लाने लगातार दौरा कर प्रगति से स्वयं रूबरू होने के अलावा समिक्षा कर खामियों को दूर करने का निर्देश भी लगातार दे रहे थे।इसके अलावा श्री सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात एवं पत्र सहित दूरभाष पर चर्चा कर सरगुजा के मेडिकल कॉलेज को मान्यता के संबंध में कई गई कोशिश रंग लायी है।सभी के संयुक्त प्रयास सें हुआ सपना साकार, इसे बरकरार रखने की चुनौतियों पर भी देंगे ध्यान- श्री सिंह देव

आपको बताते चलें कि एक सपना वास्तविक रूप से तब्दील होने में जिस शिल्पकार की सबसे अधिक मेहनत ,कुशल नेतृत्व व दूरदर्शी सोच की वजह से साकार हुआ है वह शख्सियत सरगुजा गौरव कहे जाने वाले अम्बिकापुर विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव है।इस सफलता पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए एक दफा फिर से उन्होंने इसके लिए सभी के सहयोग से सफलता मिलने की बातें कहते हुए सभी को बधाई प्रेषित किया है।मेडिकल कॉलेज को 100 सीट एडमिशन हेतु मान्यता मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव ने र कहा की हम सब के संयुक्त प्रयास से मेडिकल कॉलेज में लगातार साधन-सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है । मेडिकल कॉलेज की पुरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है, जिन्होंने एमसीआई की गाईड को पूरा करने मेहनत किया है। मैं 100 सीट की मान्यता हेतु सभी को बधाई देता हूँ तथा अब हम सब का प्रयास रहेगा कि आगे भी हम निरंतर साधन सुविधा का विकास करेंगे, एक बेहतर चिकित्सा आमजनों को मिले यह सबका प्रयास रहेगा और मान्यता को निरन्तर बनाये रखें इसके लिए एमसीआई की गाईड को पूरा करने आगे कार्य करेंगे।अहम भूमिका निभाई है आदित्येश्वर शरण सिंह देव नें-ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव भी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारने एवं एमसीआई की गाईड लाइन को पूरा करने यहां पर लगातार कार्य करते रहे हैं। जिसका परिणाम है कि संयुक्त प्रयास ने बेहतर परिणाम दिया है। यह सरगुजावासियों के लिए हर्ष का समय है।