प्रकृति से छेडछाड का ही परिणाम महामारी-सैनी

लायन्स क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा प्रांत के निर्देशानुसार आयोजित सेवा सप्ताह के चौथे दिन 4 अक्टूबर रविवार को पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कपड़ें के थैलो का वितरण किया। क्लब सदस्यों ने माहेश्वरी भवन, गोल प्याऊ एवं सब्जी मंडी में कपड़ें के थैलो का वितरण कर लोगों से प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करने का आव्हान किया, जिन राहगीरों के पास प्लास्टिक कैरी बैग नजर आए उनसे प्लास्टिक बैग लेकर उनका सामान कपडें के थेले में डलवाया गया, साथ ही भविष्य में प्लास्टिक की थैली काम में नहीं लेने तथा सामान के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर आने का संकल्प दिलाया। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं नो सिंगल यूज प्लास्टिक का संदेश देने के लिए आज पैपर बैग्स एंव कपडें के थैलो का वितरण किया गया है, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए प्लास्टिक के बजाय कपडें या पेपर बैग का उपयोग करने के बारे में जागरूकता फैलाना है, साथ ही उनहोंने बताया कि प्रकृति से छेड़छाड़ का ही परिणाम कोरोना जैसी महामारियां हैं। क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि प्लास्टिक को विघटित होने में हजारों साल लगते हैं और यह मानव जीवन के साथ ही जीव-जंतुओं व पशु-पक्षियों के लिए भी हानिकारक है। इसी क्रम मे आज लायंस क्लब ने थैले वितरित कर नो सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पर्यावरण को बचाना है प्लास्टिक को हटाना है का संदेश दिया है। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन श्यामसुंदर मंत्री ने बताया कि पेपर बैग सौ प्रतिशत री- साइकिल किए जा सकते हैं और सिर्फ एक महीने के भीतर विघटित हो सकते हैं लिहाजा अब समय आ गया है कि लोगों को प्लास्टिक के बजाय कपडें या पेपर बैग्स का इस्तेमाल करने बाबत जागरूक किया जाय। इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन विकास राजोरिया, लायन मनोज लोहिया व मोहित मोयल आदि ने बैग वितरण के साथ ही कोरोना महामारी के मध्येनजर जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे उन्हें मास्क देकर भविष्य में मास्क लगाने बाबत प्रेरित किया ।