चकिया-समाजवादी युवा नेता इंजिनीयर प्रवीण सोनकर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने  निकाला कैंडल मार्च

समाजवादी युवा नेता इंजिनीयर प्रवीण सोनकर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- हाथरस की पीड़िता मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सपाइयों ने चकिया गांधी पार्क में कैंडल जलाया।युवा समाजवादी नेता ई0 प्रवीण कुमार सोनकर ने पीड़िता की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश में बलात्कार के बाद हत्या हो रही है। बेटियां अब सुरक्षित नही महसूस कर रही है। अब वह घर से निकले में डर रही है। एक चीख खत्म नही हुई दूसरी चीख सुनाई दे देती है। लोगो का उम्मीद कानून व्यवस्था व सरकार से खत्म होता जा रहा है। देवा मौर्य ने कैंडल जलाकर कहा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वही सुबह चकिया गांधी पार्क में समाजवादी कार्यकताओ ने गांधी जी को माल्यार्पण कर जयंती मनाए।
समाजसेवी इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर चकिया गांधी पार्क में गांधी जी के जयंती पर गाँधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किये व गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिन पर गरीब नन्हे मुन्हे बच्चों में कॉपी, किताब व पेन बाटा गया। बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया गया। जिस दौरान देवा मौर्य सरकार , महमूद आलम ,सतीश मौर्य, विवेक यादव, सर्वजीत मौर्य ,चंदन यादव, द्वारिका यादव ,चंदन सोनकर विकास यादव व अन्य रहे मौजूद।