हाथरस व बलरामपुर कांड को लेकर महिलाओं ने निकाला कैंडिल मार्च

चंदौली -सदर क्षेत्र में अखिल भारतीय उद्योग महिला व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अर्चना देवी (सभासद) के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार सायं 7:00 बजे हाथरस व बलरामपुर में हुए घटना को लेकर बेटी की न्याय की मांग के लिए वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर (केशवपुर)से कैली रोड तक कैंडिल मार्च निकाला

इस बाबत पर जिलाध्यक्ष अर्चना देवी (सभासद )ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हाथरस , बलरामपुर , आजमगढ़ , भदोही में हुए घटना काफी चिंताजनक है इस तरह की घटनाएं प्रदेश में ना हो इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है इस तरह बलात्कार की घटनाएं से पूरा देश मर्माहत है उत्तर प्रदेश ऐसा लगता है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रदेश नहीं है जहां अपराधी को केवल खानापूर्ति के लिए सजा दी जाती है प्रदेश में हो रहे इस तरह के जघन्य अपराधों में हत्यारों को फांसी देने का प्रावधान किया जाना चाहिए वही दरिंदों ने मासूमों के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी हैं महिलाओं के साथ अत्याचार काफी बढ़ गए हैं हाथरस की मार्मिक घटना में शुरू में गैंगरेप की धारा नहीं लगाई जाना स्पष्टया अनुचित है हम लोग योगी सरकार से इन बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए महिलाओं के प्रति सजग रहने की जरूरत है क्योंकि दरिंदे अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अगर प्रशासन इन जैसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तो कुछ हद तक सुधार की संभावना है इसके बाद हाथरस व बलरामपुर मे हुए घटना मे आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का मौन धारण व शत शत नमन किया गया इस कैंडिल मार्च के दौरान महिला स्वयं सहायता समूह के मालती देवी ,राजकुमारी ,दुर्गावती ,कृष्णावती निर्जला,कांती ,तीजा सुखा ,सुनीता ,आशा ,डॉ.आंबेडकर सेवा समिति के निखिल कु गौतम , अभिषेक कुमार, अशोक कुमार ,रमेश कुमार , अखिलेश कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे!