रायपुर:-सुषमा कोठारी बनी रेल मंडल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य*

रायपुर:-सुषमा कोठारी बनी रेल मंडल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य*

छत्तीसगढ़:- भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुषमा कोठारी को नागपुर मंडल पर गठित मंडल रेल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। श्रीमती कोठारी की नियुक्ति वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर की अनुशंसा पर ए०के०सिंह मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने की। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि श्रीमती कोठारी को बिलासपुर/नागपुर मंडल पर गठित मंडल रेल उपभोगकर्ता सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है। ज्ञात रहे कि वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती सुषमा कोठारी पूर्व में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी है। उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है। श्रीमती कोठारी के सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं व शुभ चिंतकों ने बधाई दी है। श्रीमती सुषमा कोठारी ने अपनी नियुक्ति पर रेलमंत्रीपीयूष गोयल व रेलवे मंडल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेल मंडल ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पूरी लगन से निर्वहन करूंगी व रेल उपभोक्ताओं की समस्याओं को समय समय पर रेलवे के सम्बंधित विभागों तक पहुँचाती रहूंगी।