कोरोना ब्रेकिंग-राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित एक और शिक्षक की मौत,

कोरोना ब्रेकिंग-राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित एक और शिक्षक की मौत,

रायपुर:-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है साथ ही साथ कोरोना से मरने वालों की भी संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है उसके बावजूद लोग गम्भीरता से नही ले रहें हैं,
राजधानी रायपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बन चूका है. इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना संक्रमित शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक शिक्षक का नाम नवीन देवांगन है। राजधानी में कोरोना से शिक्षक की ये चौथी मौत है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीलेश देवांगन शिक्षक एलबी शासकीय हिन्दू हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर में पदस्थ थे। जिनका ड्यूटी लगातार कोरोना संबधी कार्य मे लगाया जा रहा था। इस दौरान शिक्षक कोरोना की चपेट में आ गए। कल उनकी तबियत गंभीर हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कल प्रदेश में 2272 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 960 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने उपरांत किये गए है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 31661 पहुंच चुकी है, इसे ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील है कल से राजधानी से लॉक डाउन भी हट रहा है इसलिए लोग कोरोना को गम्भीरता से लें सरकार के दिये गए निर्देशों का पालन खुद करते हुए दूसरे को भी प्रेरित करें जिससे समाज सुरक्षित रह सके