जल्द शुरू होने वाली है रेलवे की 200 स्पेशल ट्रेन यहां देखें रूट।

देश जैसे जैसे अनलॉक हो रहा है। वैसे-वैसे ट्रेने चलाने का फैसला लिया जा रहा हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है की त्योहारी सीजन में रेलवे 200 स्पेशल ट्रेने चला सकती हैं। रेलवे की ओर से इसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

इन रूट्स पर चलेगी ट्रेने।

1 .रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे 10 ट्रेनों (5 जोड़े) चलायेगा जो दिल्ली और बिहार के बीच चलेंगी।

2 .पश्चिम रेलवे 10 ट्रेनें (5 जोड़े) चलायेगा जो बिहार (दरभंगा) -गुजरात (अहमदाबाद), दिल्ली-गुजरात, बिहार (छपरा) से गुजरात (सूरत), मुंबई-पंजाब, गुजरात (अहमदाबाद) -बिहार (पटना) के बीच चलेगी।
3 .दक्षिण मध्य रेलवे दानापुर (बिहार) से सिकंदराबाद के बीच दो ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा।

4 .आपको बता दें की रेलवे 10 ट्रेन बिहार और दिल्ली के बीच चलाएगी। ये ट्रेनें बिहार के सहरसा, राजेंद्र नगर, राजगीर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से चलेंगी।

5 .मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम रेलवे 6 ट्रेनें (3 जोड़े) चलायेगा जो गोवा और दिल्ली, कर्नाटक-बिहार और कर्नाटक-दिल्ली के बीच चलेंगी।

आपको बता दें की त्योहार के दौरान अक्टूबर और नवंबर की संभावित यात्री संख्या को देखते हुए रेलवे ये बड़ा फैसला लेने जा रही हैं ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़ें। इन ट्रेनों का टाइमटेबल बहुत जल्द जारी किया जायेगा।