चकिया- चंदौली, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने समाज को किया जागरूक

चकिया - चंदौली, आज दिन रविवार को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी बैठक का कमती कला में आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रिका बिंद मौजूद रहे चंद्रिका ने कहा कि आने वाले वर्ष में पंचायती चुनाव में हमारी पार्टी बड़े पैमाने पर प्रत्याशी खड़ा करेगी एवं जनता के उनके हक की बात करेगी वही इस बैठक में मौजूद प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आने वाले पंचायती चुनाव में बिना लोभ लालच का प्रत्याशी को चुनना चाहिए तभी जाकर हर गांव का विकास होगा गरीबों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी हर वक्त हर समय उनके साथ खड़ा रहेगी इस बैठक में मौजूद सिंघासन विंद, विधानसभा अध्यक्ष रमेश बियार, रमेश पासवान, हीरवती देवी आदि मौजूद रहे