चंदौली-जनपद में इस जगह एसटीएफ ने 975 किलोग्राम गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार, दो करोड़ रुपए है अनुमानित मूल्य 

चंदौली-जनपद में इस जगह एसटीएफने 975 किलोग्राम गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार, दो करोड़ रुपए है अनुमानित मूल्य�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली- दिनांक 21 सितंबर 2020 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 975 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित �कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई जा रही है जिसमें एसटीएफ को सफलता प्राप्त हुई है जहां कि गिरफ्तार अभियुक्त अमरोहा जनपद के थाना डिडौली के मुड़िया गांव निवासी अशोक के पुत्र मोईन,व अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव निवासी नजरुल के पुत्र रिजवान बताए जा �रहे हैं जिनके पास से 976 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 2 करोड रुपए है और एक कंटेनर ट्रक यूपी सीएम दो मोबाइल ₹5000 नगद बरामद किया गया है।
जिनको की अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकिया चौराहा के पास से 23 सितंबर को एसटीएफ की टीम द्वारा मुख्य वीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी इस संबंध में विनोद कुमार सिंह पुलिस उप अधीक्षक वाराणसी के नेतृत्व में अधिसूचना संलग्न कर कार्यवाही की जा रही थी। अधिसूचना संकलन के दौरान आरक्षित पुलिस का भय विक्रम सिंह एक्टिव अधिकारी वाराणसी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में गाजा बिहार की तरफ से जीटी रोड से लाया जा रहा है इस सूचना पर विश्वास करते हुए निरीक्षक पुलिस परिहार के नेतृत्व में निरीक्षक अरविंद सिंह उप निरीक्षक आलोक सिंह की एक टीम गठित कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से उपरोक्त की बरामदगी की गई।

वही पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद कंटेनर ट्रक नंबर यूपी 21 सीएन 8313 शाहनवाज निवासी नीली खेड़ी थाना बिघौली जनपद अमरोहा का है। उप कंटेनर ट्रक में गाजा छुपाकर तस्करी का काम किया जाता है। इस कंटेनर ट्रक को सोनू पुत्र उस्मान निवासी निली खेङी,जनपद अमरोहा के कहने पर हम लोगों ने गाजा पहुंचाने के लिए सलूर घाटी आंध्रप्रदेश लेकर गए हुए थे। सोनू का एक आदमी पहले सही से दूर घाटी में पहुंच गया था। जिसके साथ मिलकर हम लोगों ने गाजा लोड कर मथुरा के लिए जा रहे थे। मथुरा पहुंचने पर सोनू हम लोगों से वहीं पर मिलता और और जिसे गांजा देने के लिए बताता उससे हम लोग दे देते। हम लोगों को गाजे के लिए प्रति सप्लाई चक्कर के लिए किराए के अतिरिक्त 60 हजार रुपये मिलता था। इस के लालच में आकर हम लोग यहां जायजा लेकर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।