चंदौली- जनपद में इस जगह 20 लाख की नहीं दी फिरौती तो किशोर की हत्या कर शव जमीन में गाङा,घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची पुलिस 

चंदौली जनपद में इस जगह 20 लाख की नहीं दी फिरौती तो किशोर की हत्या कर शव जमीन में गाङा,घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव से विगत मंगलवार को अपहृत किशोर सिद्धार्थ उर्फ वीरू की निर्मम हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार को फोन कर परिवार वालों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। मृतक के पिता ने कोतवाली में अपहरण कर फिरौती मांगने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही थी। बहरहाल शुक्रवार की रात किशोर का शव गाँव के ही पास बरामद हुआ। हत्या के बाद नमक और केमिकल डाल कर शव को दफना दिया गया था।

वही घटना की सूचना पर एसपी हेमंत कुटियाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची। शव को जमीन से निकलवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बिछियां गांव निवासी नंदलाल जायसवाल का पुत्र सिद्धार्थ मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गया। जानने वाले बताते हैं कि गायब होने से पहले सिद्धार्थ की उसके जीजा से दो दफा मोबाइल से बात हुई। इसके बाद उसका फोन स्विच आफ हो गया। शाम तक जब युवक नहीं लौटा तब घर के लोग परेशान हो गए। दोस्तों से पता किया और नाते रिश्तेदारों को भी फोन किया लेकिन सिद्धार्थ के बारे में कोई सूचना नहीं मिल सकी। अनहोनी की आशंका से डरे परिवार के लोग बुधवार को पूरे दिन किशोर की तलाश करते रहे। गुरुवार की सुबह सिद्धार्थ के पिता का मोबाइल बजा। दूसरी तरफ से भारी भरकम आवाज वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है। उसकी सलामती चाहते तो तो 20 लाख रुपये का तत्काल इंतजाम करो। वरना तुम्हारे लड़के को मार देंगे। इसके बाद तो परिवार वालों का कलेजा मुंह में आ गए। कुछ सूझ नहीं रहा था। भागे-भागे कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी।