चंदौली- जनपद में इस जगह ट्रक पलटने से 19 बेजुबानों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

चंदौली जनपद में इस जगह ट्रक पलटने से 19 बेजुबानों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-नौबतपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह पुलिस से बचने के चक्कर में बेजुबानों से भरा ट्रक कर्मनाशा नदी में पलट गया। इससे उसमें लदे 19 बेजुबानों की मौत हो गई। ट्रक से कूदकर भाग रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। उधर ट्रक को क्रेन से उठाने गए पुलिस कर्मियों पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। ग्रामीण इस घटना से नाराज थे। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाया और इस कृत्य में लिप्त सभी लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने ट्रक को उठाने दिया।

पुलिस के अनुसार नवहीं पुलिया के पास बेजुबानों से भरा ट्रक जैसे ही गुजरा कुछ अवांछनीय तत्व अपनी कार से उसका पीछा करने लगे। ट्रक चालक ने गति तेज कर दी तो अवांछनीय तत्वों ने बिहार बार्डर तक उसका पीछा किया। उनसे बचने के चक्कर में चालक बंद पड़े डायवर्जन रोड के सहारे नदी में उतर गया। आगे से रास्ता बंद देख चालक व खलासी ट्रक से कूदकर भागने लगे। इसी में ट्रक कर्मनाशा नदी किनारे पलट गया। पिकेट पर तैनात चार पुलिस कर्मियों को भनक लगते ही वे भी वहां पहुंच गए थे और भाग रहे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। बेजुबानों की स्थिति देख पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों को वहां से भागना पड़ा। बाद में कई पुलिस कर्मी पहुंच गए और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। आश्वस्त किया कि मरे हुए बेजुबानों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें नदी किनारे गड्ढा खोदवाकर दफनाया जाएगा। वहीं इस कार्य में जो लोग भी लिप्त हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ लक्ष्मण पर्वत ने कहा दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अवांछनीय तत्वों पर भी कार्रवाई होगी।