सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में जीवन-ज्योति प्रथम

  • सामान्यज्ञान प्रतियोगिता को पालको ने सराहा
  • बच्चो के साथ-साथ पालक और शिक्षक भी दिखे उत्साहीत
  • पिछले एक माह से हो रहा था ऑनलाइनआयोजन

शासन की महत्वकांक्षी योजना पढ़ाई तुम्हारे द्वार के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निरंतर कुरूद विकासखंड के द्वारा विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढाई को रोचक बनाने हेतु नवाचार किया जा रहे हैं इसी कड़ी में प्रत्येक शनिवार को जीवन कौशल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी आयोजित की जाती हैं विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक शनिवार को एक विशेष कक्षा का आयोजन किया जाता है इस प्रकार की कक्षा में जुड़कर विद्यार्थी काफी प्रसन्न नजर आते हैं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.के.साहू तथा ब्लॉक नोडल राजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन मे प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयो को प्रत्येक अवसर पर एक नया मंच मिलता है । इसी कड़ी में पिछले 1 माह से विकासखण्ड स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को बढ़ावा देने सामान्यज्ञान की जानकारी बच्चो तक पहुचाने देने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस हेतु आयोजक मंडल टीम गठित की गयी है जिसमे मुख्य रूप से शिक्षक महेंद्र साहू, व्याख्याता धनंजय ठाकुर ब्लॉक नोडल राजेश पाण्डेय शामिल थे, के द्वारा 5 चरणों मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण में विकासखंड के कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक के प्रतिभागियों के लिए स्वतंत्र अवसर प्रदान किया गया जिसमें कुल 1138 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस चरण में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 569 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिन्हें प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में स्थान मिला यह वह विद्यार्थी थे जिन्होंने प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 60% से अधिक अंक अर्जित किया था प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में 569 विद्यार्थियों ने भाग लिया द्वितीय चरण में 70% या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के तृतीय चरण हेतु अवसर प्रदान किया गया प्रतियोगिता के तृतीय चरण में कुल 227 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के चौथे चरण हेतु 33 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिन्होंने प्रतियोगिता के चौथे चरण में अपनी सहभागिता निभाई प्रतियोगिता के चौथे चरण में सामान्य ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्नों की श्रृंखला को हल करने हेतु 30 मिनट का समय दिया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया,चतुर्थ चरण में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉप 10 विद्यार्थीयो का चयन किया गया जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल सिलौटी की छात्रा कुमारी खिलेश्वरी,हाई स्कूल नारी के छात्र पंकज कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल सिलघट की छात्रा कुमारी खिलेश्वरी साहू हायर सेकेंडरी स्कूल सिलौटी की छात्र लिकेश कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल कोसमर्रा की छात्रा चंचल हायर सेकेंडरी स्कूल मरौद की छात्रा कु. वंदना तथा कु. जीवन ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल सिर्री की छात्रा गुनिका साहू,हायर सेकेंडरी स्कूल सिर्री के छात्र फनीश साहू हायर सेकेंडरी स्कूल करगा की छात्रा उन्नती देवांगन का चयन टॉप 10 चयनित विद्यार्थीयो के रुप में किया गया।टॉप 10 में चयनित इन विद्यार्थीयो को ऑनलाइन प्रतियोगिता के अंतिम चरण में हॉट सीट में स्थान दिया गया ।
प्रतियोगिता के अंतिम चरण में समसमायिक, छत्तीसगढ़, खेल,विज्ञान,गणित,हिंदी,अंग्रेजी,भूगोल, इतिहास,कम्प्यूटर, उद्योग आदि विषयों पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर सभी विद्यार्थियों ने आयोजक मंडल का दिल जीत लिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के इस अंतिम चरण में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी जीवन ज्योति शा उच्च माध्यमिक शाला मरौद
द्वितीय खिलेश्वरी शा उच्च माध्यमिक शाला सिलौटी
तृतीय स्थान में गुनिका साहू शा उच्च माध्यमिक शाला सिर्री रही।
समस्त चयनित विद्यार्थीयो को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सी.के.साहू, ब्लॉक नोडल राजेश पाण्डेय, आयोजक मंडल सदस्य महेंद्र साहू,धनंजय ठाकुर,एस पी साव, तथा विकासखण्ड के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी।