चंदौली- नौगढ़ में ग्रामीणों ने पेयजल को लेकर किया प्रदर्शन

नौगढ़, ( चन्दौली): बरबसपुर गाँव के ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। बीते एक पखवाड़े से समस्या गंभीर रूप अख्तियार कर ली है फरियाद के बाद भी खराब हैंडपंपों की रिबोरिंग व मरम्मत नहीं की जा रही है इससे आजिज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया आरोप लगाया कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के प्रति खंड विकास अधिकारी वह ग्राम प्रधान उदासीन बने हुए हैं। गत माह ग्रामीणों ने हैंडपंप की मरम्मत व रिबोर के लिए ब्लॉक कार्यालय पर गुहार लगाई थी। दोपहर में गाँव की महिलाएं व बच्चे खराब हैंडपंप पर डिब्बा बाल्टी लेकर पहुंच गए। ग्राम परधान और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । गाँव में नौ हैंडपंप लगाए गए हैं। इनमें सभी हैंडपंप खराब है। जो हैंडपंप मामूली चालू भी है तो भीड़ लगने के चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। चेतावनी दी कि पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो बीडियो कार्यालय का घेराव करेंगे। मेराजुद्दीन, नुर जहां, आशिमा बेगम, रियाज अली, सोनम, जुलेखा बेगम, अंजुम आदि ग्रामीण मौजूद थे।