अक्टूबर से नये कलेवर के साथ चलेगी जोधपुर बीकानेर से हावड़ा ट्रेन

भारतीय रेलवे ने अपनी नयी समय सारणी में इस बार कई आमूल-चूल परिवर्तन किये है । जिसका असर देश के कई मार्गों व ट्रेनों पर पड़ा हैं इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिमी रेलवे से संचालित होने वाली ट्रेन 12307/8 & 22307/8 जोधपुर बीकानेर हावड़ा में भी बड़ा परिवर्तन किया है पहले जहाँ ये ट्रेन जोधपुर ओर बीकानेर से चलकर मेडता रोड स्टेशन पर आकर एक ट्रेन बनकर चलती थी वहीं अब रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए इस ट्रेन को सप्ताह में 4 दिन जोधपुर से व 3 दिन बीकानेर से चलाने का फैसला लिया है साथ ही अब रेलवे ने इसके कोचों की सरंचना में भी परिवर्तन करते हुए पुराने आई सी एफ कोचों के स्थान पर LHB कोच लगाने का फैसला किया है ।

ये ट्रेन अब नये नम्बरों के साथ चलेगी । अब ये ट्रेन 02385 नम्बर के साथ सोम मंगल गुरु व शुक्र को जोधपुर से व 02387 नम्बर के साथ बुध शनि व रविवार को बीकानेर से चलेगी।