यहां पर पूर्व व वर्तमान विधायक आपस में भिड़े, शहीद के यात्रा के दौरान देखने का मामला

रिपोर्ट-घूरे लाल कन्नौजिया चंदौली

चंदौली। खबर यूपी के चंदौली से है जहां जम्मू कश्मीर में शहीद हुए चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र निवासी सेना में सुबेदार कुलदीप मौर्य का शव जनपद में आने के साथ ही तमाशा भी शुरू हो गया। शहीद को माकूल सम्मान नहीं मिलने से नाराज परिजन और ग्रामीण धानापुर चाौराहे पर शव और तिरंगे के साथ धरने पर बैठ गए। यहां तक तो सब ठीक था और शहीद के परिवार और गांव वालों की मांग भी जायज थी। लेकिन सपाइयों के धरने में शामिल होने के बाद परिदृश्य ही बदल गया। सपाइयों ने आवाज बुलंद की और प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया तो भाजपाई तमतमा उठे। मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा भी लगने लगा। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विधायकी का चुनाव लड़ चुके सूर्यमुनी तिवारी और पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह आदि नेताओं ने मोर्चा संभाला। सेना की वाराणसी बटालियन ने शहीद को सम्मान देने की तैयारी शुरू की तो धरना समाप्त हुआ। लेकिन तमाशा नहीं। शव यात्रा के दौरान भाजपा विधायक सुशील सिंह और पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू आपस में उलझ गए। वह भी एक बार नहीं बल्कि दो दफा। बात एक दूसरे को देख लेने और औकात तक आ पहुंची। दोनों नेताओं के समर्थक भी हो हल्ला मचाने लगे। पूर्व विधायक मनोज सिंह भाजपा विधायक सुशील सिंह के सामने डंटे रहे। बहरहाल दोनों दलों के कुछ नेताओं ने बीच बचाव कर मामले को संभाला। लेकिन झगड़े का वीडियो वायरल हो गया और चर्चा का विषय बना रहा।